Uncategorized

श्री राधे राधे सेवा परिवार, चांदपोल बाजार का 17वां वार्षिकोत्सव संपन्न जयपुर। श्री राधे राधे सेवा परिवार, चांदपोल

.
श्री राधे राधे सेवा परिवार, चांदपोल बाजार का 17वां वार्षिकोत्सव संपन्न

जयपुर। श्री राधे राधे सेवा परिवार, चांदपोल बाजार का 17वां वार्षिकोत्सव शनिवार को चांदपोल बाजार स्थित श्री रामचंद्रजी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया।
भावभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम की शोभा श्याम प्रभु अद्वितीय श्रृंगार और छप्पन भोग की झांकी रही। कोलकात्ता के कारीगरों ने श्याम बाबा का अनूठा दरबार सजाकर मनमोहक श्रृंगार किया। एक जैसे परिधान में श्याम प्रेमियों का समूह एकता का संदेश दे रहा था। कार्यक्रम का श्रीगणश कलिकाल वंदित खाटू नरेश प्रभु श्री श्याम की महाआरती से हुई। इसके बाद अभिषेक खंडेलवाल ने गणेश वंदना आओ आओ जी गजानंद) से भजन रसगंगा का जो प्रवाह शुरू किया वह हर पल एक नए आयाम जोड़ता चला गया। राहुल खंडेलवाल ने हनुमान वंदना, आदित्य ने माता वंदना की। मामराज अग्रवाल ने गुरु वंदना और श्याम महामंत्र के जाप कराकर भक्तिमय माहौल को शिखर पर पहुचाया। अमित नामा ने हारे के सहारे आजा से भजनों की इस गंगा का प्रवाह तेज कर दिया। श्याममय माहौल में महेश परमार ने मन की बाता सांवरिया ने आज गाकर उस भजन प्रवाह को बनाए रखा। मनीष गर्ग घीवाला ने भजनों की इस रसगंगा को अपने चिर परिचित भजनों से भाव के साथ ही नए आयाम धमाल की और ले गए और उपस्थित जन समूह को भक्तिभाव पूर्ण नृत्य को मजबूर कर दिया।
कोलकात्ता से आए कुमार दीपक ने उत्सव में जब मध्य रात्रि में माइक हाथ मे लिया तो उपस्थित अपार जन समूह भाव भक्ति के साथ ही उत्साहित हो गया।
उन्होंने अनवरत तीन घंटे श्याम प्रभु का गुणगान किया। सजने का है शौकीन कही नजर ना लग जाए, उसके पश्चात बोलो तो सही ओ बाबा, बोलो तो सही। ऐसे अनेकानेक भावपूर्ण भजनों से बाबा श्याम और साथ ही जन समूह को नाचने और झूमने को मजबूर कर दिया। अविनाश शर्मा ने श्याम मैं तेरी कठपुतली… गाकर श्रोताओं को भक्ति के सागर में डुबकी लगवाई।
मिला साधु-संतों का सान्निध्य:
श्री राधे राधे सेवा परिवार, चांदपोल बाजार के अध्यक्ष प्रतीक गोयल ने बताया कि सरस निकुंज के अलबेली शरण महाराज, काले हनुमान जी मंदिर के गोपाल दास महाराज, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, आनंदी देवी सारडा मैया जी सहित अनेक विशिष्टजनों का सान्निध्य प्राप्त हुआ। भक्तों को दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया। साधु-संतों, समाजसेवी और राजनीतिक हस्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत कर शोभा बधाई। महामंत्री चेतन अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!