सिलनवाद में गणपति बप्पा का भव्य पंडाल, ग्रामवासी भक्ति में लीन
सिलनवाद में गणपति बप्पा का भव्य पंडाल, ग्रामवासी भक्ति में लीन
भगीरथ शेखावत की रिपोर्ट
लाडनूं: उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम सिलनवाद में भगवान गणपति बप्पा का भव्य पंडाल सजाया गया है, जिससे पूरे ग्राम में भक्ति और उत्साह की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण जन सुबह-शाम पूजा-अर्चना कर भगवान गणपति की आराधना कर रहे हैं और ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे के साथ वातावरण को पवित्र बना रहे हैं।
पंडाल में भगवान गणेश की विशालकाय मूर्ति स्थापित की गई है, जो भक्तों के आस्था का केंद्र बनी हुई है। पंडाल में सजाई गई विभिन्न प्रकार की झांकियां भी श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही हैं। ग्रामीणों द्वारा प्रसाद वितरण के साथ आरती में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, और युवा बड़े उत्साह से भाग लेते नजर आ रहे हैं।
पूजा-पाठ की समस्त विधियां विधिवत रूप से सम्पन्न कराई जा रही हैं, जिसमें पंडित मनोज कुमार केशव प्रसाद शर्मा का विशेष योगदान है। ग्रामवासियों के बीच इस भव्य आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, और पूरे गांव में श्रद्धा और उत्सव का माहौल है।