**स्वच्छता अभियान के तहत शूलटंकेश्वर मंदिर में जनजागरण और सफाई अभियान का आयोजन**
**स्वच्छता अभियान के तहत शूलटंकेश्वर मंदिर में जनजागरण और सफाई अभियान का आयोजन**
*प्रयागराज, अरैल (08 सितंबर 2024)* — सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान, अरैल नैनी प्रयागराज के तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी *ओमप्रकाश श्रीवास्तव* के नेतृत्व में *शूलटंकेश्वर मंदिर* पर आज एक भव्य स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के माध्यम से आम जनमानस से अपील की गई कि वे आस्था के केंद्रों, खासकर मंदिरों पर स्वच्छता बनाए रखें।
**प्रथम बार उपस्थित ऋषिकेश प्रजापति** ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब हम अपने मन और मस्तिष्क को स्वच्छ रखेंगे, तो हमें सार्वजनिक स्थानों, मंदिरों और गंगा तटों को साफ रखने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने मंदिर और गंगा-यमुना के तटों को हमारी आस्था का केंद्र बताते हुए कहा कि ये स्थान हमें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।
**शिव भक्त राजेश मौर्या**, जो मंदिर की सेवा में दिन-रात जुटे रहते हैं, ने कहा कि सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान की टीम निरंतर कड़ी मेहनत कर स्वच्छता अभियान चला रही है। उन्होंने देश और समाज के सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय सहभागिता की अपील की ताकि स्वच्छता के प्रति समाज में एक अलग पहचान स्थापित हो सके।
इस अभियान में विभिन्न गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी भी मौजूद रहे, जिनमें *कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडे, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा, डॉ. एस.बी. यादव, संदीप केसरवानी, आत्म प्रकाश यादव, धीरज राजवानी, अभिषेक यादव, उज्जवल यादव, आर्यन यादव, निर्मल कुशवाहा, कार्तिकेय तिवारी, प्रवीण तिवारी, गौरव यादव, सनी यादव, सौरभ यादव और तुलसी तिवारी* शामिल थे।
सभी उपस्थित सदस्यों ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता को एक नई दिशा मिल सके।