Uncategorized
युवा पहुंचे भगवान गणपति बप्पा कि शरण में मांगी खुशहाली कि मन्नत और करवाई विधिवत -पूजा-पाठ*
रिपोर्ट भागीरथ सिंह शेखावत-(लाडनूं )
लाडनूं: उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम सिलनवाद में इन दिनों भगवान गणपति बप्पा कि पूजा पाठ जोरो-शोरों पर है। ग्राम में खुशहाली रहे। ऐसी कामना लेकर युवा- भगवान गणेश कि शरण में पहुंचे और पंडित मनोज कुमार शर्मा के सानिध्य में विशेष पूजा- पाठ करवाई नवयुवकों का मानना है कि भगवान गणपति हमारी सभी मनोकामना पूर्ण करेंगे ग्रामवासियों कि अड़चन दूर करेंगे। क्योंकि भगवान गणपति विघ्नहर्ता है।
युवाओं ने बुधवार के दिन विशेष पूजा पाठ करवाई है। नरेंद्र कुमार,गौड़ (शर्मा) रामप्रसाद,भाकर (जाट)
मनिष सोनी, रमेश जांगिड़, (खाती) कमल टेलर, विनित तिवाड़ी,(शर्मा) नविन तिवाड़ी, गोविंद बैरा (जाट) बाबूलाल टेलर आदि इस कार्यक्रम के दौरान रतिराम बैरा तथा सरपंच प्रतिनिधि रणजीत गुर्जर मौजूद रहे