चुनरी महोत्सव में हुआ मां राज राजेश्वरी का गुणगान

चुनरी महोत्सव में हुआ मां राज राजेश्वरी का गुणगा
जयपुर। शारदीय नवरात्र की पंचमी तिथि पर श्री ब्रह्मर्षि परिवार, मुरलीपुरा द्वारा मंगलवार को मुरलीपुरा स्कीम स्थित राज राजेश्वरी जगदंबा मंदिर में भव्य चूनरी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक मां जगदंबा को लाल रंग की चूनरी अर्पित की और जयकारों व भजनों से मां को प्रसन्न किया।
भक्तों की भारी संख्या में उपस्थिति के बीच वंृदावन धाम की प्रसिद्ध भजन गायिका श्री कृष्ण प्रिया उपाध्याय ने भक्ति गीतों से मां का गुणगान किया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। रामेश्वरधाम विकास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार शाह सहित अन्य भक्तों ने मां जगदंबा की आरती उतार कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से भाग लिया।