इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन झोटवाड़ा के चुनाव सम्पन्न, आनंद गुप्ता की टीम निर्विरोध निर्वाचित
इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन झोटवाड़ा के चुनाव सम्पन्न, आनंद गुप्ता की टीम निर्विरोध निर्वाचित
जयपुर – झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, झोटवाड़ा के चुनाव शनिवार को एसोसिएशन भवन में सम्पन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. अरुण अग्रवाल ने बताया कि इस बार के चुनावों में आनंद गुप्ता की टीम के नौ कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें आनंद गुप्ता, आलोक गुप्ता, वीरेंद्र जैन, सूर्यकांत गाडिया, सीए नरेश जाजू, प्रतीक जैन, सुनील गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, और मनोज बियानी शामिल हैं।
चुनाव प्रक्रिया के सफल आयोजन के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. अरुण अग्रवाल ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम में राजेंद्र शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड मंजू शर्मा, राजेश पोद्दार, रणजीत सिंह चावला, पंकज गुप्ता, विपिन तोतला, राजू अग्रवाल, संजय अग्रवाल, तरुण गुप्ता, मोहित गुप्ता, मयंक बंसल, उमेश रावत, अंकित अग्रवाल, शुभम कच्छल, आयुष गुप्ता, दीपक सोमानी, शिवकुमार पंसारी, अभिनव बिश्नोई और सतीश हेड़ा सहित झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र के अनेक उद्यमी उपस्थित थे।
इस अवसर पर आनंद गुप्ता ने झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह अपनी टीम के साथ झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र को विकास की नई राह पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।