श्री लक्ष्मी टेलर्स एंड टेक्सटाइल: गुणवत्ता और संतुष्टि की पहचान
जयपुर – निवारू रोड झोटवाड़ा में स्थित श्री लक्ष्मी टेलर्स एंड टेक्सटाइल, राम सहाय कुमावत द्वारा 35 वर्षो संचालित, कपड़े की उच्च गुणवत्ता और संतोषजनक सिलाई कार्य के लिए जाना जाता है। यहां जयपुर समेत दूर-दराज के क्षेत्रों से ग्राहक सिलाई और कपड़े खरीदने आते हैं। दुकान पर मिलने वाले कपड़ों की विविधता और उत्कृष्ट सिलाई के कारण, ग्राहकों का यहां पर पूर्ण विश्वास बना हुआ है।
झुंझुनूं और जयपुर से आए ग्राहकों सुनील ईशरवाल, विष्णु शर्मा, सुमित ईशरवाल और दान सिंह ने संयुक्त बयान में बताया, “हमें जितना भरोसा इस दुकान का है, उतना कहीं और का नहीं। यहां का सिलाई कार्य और कपड़ों की गुणवत्ता बेजोड़ है।”
दीपक कुमावत व सुरेश का कहना है, “हम ग्राहक की संतुष्टि के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं। यहां पर कोट-पैंट, शर्ट और विभिन्न क्वालिटी के कपड़े उपलब्ध हैं, जिसके लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। हमारी प्राथमिकता है कि हर ग्राहक यहां से पूरी तरह से संतुष्ट होकर जाए।”
श्री लक्ष्मी टेलर्स एंड टेक्सटाइल, उत्कृष्ट सेवा और ग्राहकों के विश्वास की मिसाल बन चुकी है।