मां जयंती धाम में श्रद्धालुओं ने किए भव्य दर्शन, गूंजे जयकारे

मां जयंती धाम में श्रद्धालुओं ने किए भव्य दर्शन, गूंजे जयकारे
अमर सिंह धाकड की रिपोर्ट
जयपुर: झोटवाड़ा स्थित वृंदावन कॉलोनी के मां जयंती धाम मंदिर में नवरात्रि के पावन अवसर पर 9 दिवसीय भव्य आयोजन संपन्न हुआ। प्रत्येक दिन भक्तों ने मां का दर्शन कर, विशेष पूजा-अर्चना की। दुर्गा अष्टमी के दिन मां का फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया, जिससे मंदिर का माहौल दिव्य और भक्ति से भर गया। इस अवसर पर भक्तों ने माता के दरबार में आकर विशेष पूजा-अर्चना की और मां से अपनी मनोकामनाएं मांगी।
मंदिर के पंडित शिवदयाल शर्मा ने बताया कि दुर्गा अष्टमी के दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने पूरे भक्ति भाव से मां के दर्शन किए और जोर-शोर से मां के जयकारे लगाए। भक्तों के उत्साह और श्रद्धा से मंदिर परिसर गूंज उठा। नवरात्रि के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और आशीर्वाद लिया।
इस धार्मिक अवसर पर कठूमर विधायक रमेश चंद्र खींची भी मां के दरबार में पहुंचे और दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर के पुजारी ने विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया और मां की कृपा बनाए रखने की कामना की।
मां जयंती धाम में इस भव्य आयोजन के दौरान भक्तों का आस्था और विश्वास देखते ही बनता था।