सेवा भारती जयपुर महानगर का वार्षिकोत्सव 12 अक्टूबर को
सेवा भारती जयपुर महानगर का वार्षिकोत्सव 12 अक्टूबर क
जयपुर। सेवा भारती, जयपुर महानगर द्वारा संचालित सेवा बस्तियों के प्रकल्पों का वार्षिकोत्सव आगामी 12 अक्टूबर को वैशालीनगर स्थित श्री खंडेलवाल वैश्य महिला महाविद्यालय के सभागार में दोपहर 12:15 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोगटा फाउण्डेशन के ट्रस्टी राधाकृष्ण कोगटा होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल शिरकत करेंगे। वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता जे.के.डी. बिल्डर्स ग्रुप के चेयरमेन जुगल किशोर डेरावाला करेंगे। इस विशेष अवसर पर 170 सेवा बस्तियों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
मंगलवार को सहकार मार्ग स्थित सेवा भारती समिति राजस्थान के प्रदेश कार्यालय ‘सेवा सदन’ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, मंत्री राधेश्याम शर्मा, संयोजक नवल किशोर बगडिय़ा, सह संयोजक हनुमान सिंह भाटी, और गिरधारी लाल शर्मा ने वार्षिकोत्सव का पोस्टर जारी किया।
प्रचार प्रमुख रितु चतुर्वेदी ने बताया कि सेवा भारती जयपुर की विभिन्न सेवा बस्तियों में विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा चल चिकित्सालय के माध्यम से बस्तियों में प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं और युवाओं को वाहन चलाने का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।