अपने अंदर यह जोश भरो, नदियों को अब साफ कर — ज्ञान प्रकाश मिश्राप्रयागराज में छठ पर्व के बाद सफाई अभियान, स्वच्छ महाकुंभ के लिए तैयारियां जारी
अपने अंदर यह जोश भरो, नदियों को अब साफ कर — ज्ञान प्रकाश मिश्राप्रयागराज में छठ पर्व के बाद सफाई अभियान, स्वच्छ महाकुंभ के लिए तैयारियां जार
प्रयागराज, 10 नवंबर: महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत गंगा तटों की स्वच्छता पर जोर देते हुए सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान और श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस एंड नगर निगम प्रयागराज के स्वयंसेवकों ने अरैल के पुराने पक्के घाट पर सफाई अभियान चलाया। छठ पर्व के बाद घाटों पर फैले कूड़े-कचरे को एकत्रित किया गया और नगर निगम की टीम द्वारा उसे हटवाया गया।
संस्था के सचिव कुंवर जी तिवारी ने कहा, “नदियों में पॉलिथीन, सड़े-गले फल, फूल, और मालाएं ना डालें।” IEC हेड कृष्ण कुमार मौर्य ने भी सभी को जनवरी 2025 में आरंभ होने वाले महाकुंभ के लिए प्रयागराज को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “हम सभी को प्रयागराज की पहचान को विश्व स्तर पर स्थापित करने के लिए नदी तटों और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखना आवश्यक है। लोगों को कूड़ा-कचरा न फैलाने के प्रति जागरूक करना होगा।”
सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के सदस्य कमलेश जायसवाल ने कहा, “संस्था द्वारा प्रयागराज को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।”
इस कार्यक्रम में धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, ऋषि दीक्षित, महेश प्रसाद केसरवानी, सुनील कुशवाहा, डॉ. एस.बी. यादव, आत्म प्रकाश यादव, संदीप केसरवानी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, धीरज राजवानी, ऋषिकेश प्रजापति, विनोद गुरानी, अभिषेक यादव, गौरव यादव, सनी यादव, सौरभ यादव, कार्तिकेय तिवारी, अनुज चौरसिया, निर्मल कुशवाहा, तुलसी तिवारी, अन्यया चौरसिया, और आर्यन यादव सहित अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही।
यह प्रयास महाकुंभ 2025 की सफल तैयारी के लिए प्रेरणादायक पहल है।