गंगा-यमुना तट पर सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान का स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न
गंगा-यमुना तट पर सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान का स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न
जयपुर- 24 नवंबर 2024: सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान, अरैल नैनी प्रयागराज के तत्वावधान में अरैल के नए पक्के घाट, सेल्फी प्वाइंट के गंगा-यमुना तट पर स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी सहदेव चौरसिया ने किया। अभियान के तहत यमुना नदी में फेंकी गई मूर्तियों एवं भगवान की शीशे वाली तस्वीरों को निकालकर नगर निगम की टीम को सौंपा गया, जो उन्हें उपयुक्त स्थान पर विस्थापित करेगी।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. सुनीता विश्वकर्मा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा, “आस्था के साथ गंगा में स्नान करने वाले भक्त मूर्तियों और शीशे की तस्वीरों को नदी में डाल देते हैं, यह न केवल धार्मिक स्थलों को प्रदूषित करता है, बल्कि गंभीर दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकता है। किसी के पैरों में कीलें गड़ने या शीशे चुभने से जो पीड़ा होती है, क्या वह पुण्य कहलाएगी?”
संस्थान के वरिष्ठ सदस्य आशीष जायसवाल ने कहा, “सनातन धर्म की धरोहर गंगा-यमुना और मंदिरों की पवित्रता बनाए रखने के लिए आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। धार्मिक स्थलों और नदियों को स्वच्छ रखने के लिए हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।”
स्वच्छता अभियान में कुंवर जी तिवारी, धीरज यादव, ऋषि दीक्षित, विकास मिश्रा, सुनील कुशवाहा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, धीरज राजवानी, विनोद गुरानी, बब्रुवाहन सिंह, संदीप केसरवानी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, नीरज पाण्डेय, गौरव यादव, सौरभ यादव, सनी यादव, आर्यन यादव, निर्मल कुशवाहा, तुलसी तिवारी समेत कई सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
संस्थान के इस प्रयास ने न केवल गंगा-यमुना की स्वच्छता को बढ़ावा दिया बल्कि समाज में स्वच्छता और जागरूकता का संदेश भी दिया।