रूप साज फाउंडेशन ने किया राज्य स्तरीय मेकअप एवं मेहंदी प्रतियोगिता का सफल आयोजन
रूप साज फाउंडेशन ने किया राज्य स्तरीय मेकअप एवं मेहंदी प्रतियोगिता का सफल आयोज
जयपुर के जीपी बिरला ऑडिटोरियम, दुर्गापुरा में रूप साज फाउंडेशन द्वारा राज्य स्तरीय ब्राइडल, मेकअप एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, और हरियाणा के मेकअप एवं मेहंदी आर्टिस्टों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन में प्रतियोगिता के साथ-साथ मेकअप एवं परमानेंट मेकअप के सेमिनार भी आयोजित किए गए।
मुख्य मेकअप सेमिनार के आर्टिस्ट के रूप में सीकर से ललिता कुमावत (न्यू फैशन ब्यूटी सैलून एंड अकैडमी) और मीनाक्षी (मीनाक्षी मेकओवर, सीकरी, अलवर) ने महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया। नैनो सेमिनार के अंतर्गत जयपुर से निर्मला राठौर ने परमानेंट मेकअप का प्रशिक्षण दिया। अन्य प्रमुख प्रस्तुतकर्ताओं में मनीष वर्मा, मुबारक खान, गौतम फौजदार, बिंदिया जादौन और मैना खोकर शामिल रहे, जिन्होंने ब्यूटी और मेकअप के आधुनिक तकनीकों को साझा किया।कार्यक्रम के सह-आयोजक राजेश शर्मा, रवि राव और अजय शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भंवरसा भाटी उपस्थित रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में गुजरात की शिल्वी विजेता रहीं, जबकि कोमल वर्मा और अफसाना खान ने क्रमशः फर्स्ट और सेकंड रनर अप का खिताब जीता। मेकअप प्रतियोगिता में सीकर की रिया कुमावत ने रूप साज फाउंडेशन रॉयल ब्यूटी राजस्थान का खिताब जीता, जबकि जयपुर की रूपा सेन फर्स्ट रनर अप और मुस्कान गोस्वामी सेकंड रनर अप रहीं।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में बबीता सिंह, कामना मल्होत्रा, सुनीता वर्मा, प्रीति फुलवरिया, प्रीती राजपूत, पूनम सुंदर गुर्जर और मनीष सोनी मौजूद रहे। फाउंडेशन के संस्थापक भूपेंद्र सिरसुं ने बताया कि संस्था का उद्देश्य असहाय और जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके तहत अनाथ, दिव्यांग और असहाय बालिकाओं व महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं। फाउंडेशन द्वारा 2025 में दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर “भारत ड्यूटी इवेंट” का आयोजन करने की भी योजना है, जिससे देशभर में प्रतिभाओं को मंच मिलेगा।