श्री सत्य साई महिला महाविद्यालय को मिला NAAC द्वारा A+ ग्रेड
श्री सत्य साई महिला महाविद्यालय को मिला NAAC द्वारा A+ ग्रेड
भोपाल, 23 नवंबर 2024 श्री सत्य साई महिला महाविद्यालय, भोपाल, ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) से A+ ग्रेड प्राप्त किया है। यह प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थान, जो भगवान श्री सत्य साई बाबा की प्रेरणा से स्थापित हुआ था, महिला शिक्षा को समर्पित है महाविद्यालय में कला, वाणिज्य, विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, बी.एड.,बी.ए.एल.एल.बी., और एल.एल.बी. जैसे पाठ्यक्रम संचालित होते हैं।
NAAC की तीन सदस्यीय पियर टीम ने 13-14 नवंबर 2024 को महाविद्यालय का दौरा किया और संस्थान की गुणवत्ता का गहन मूल्यांकन किया। उनकी सिफारिशों के आधार पर यह प्रतिष्ठित A+ ग्रेड प्रदान किया गया। इस उपलब्धि से महाविद्यालय परिवार में हर्ष और गर्व का माहौल है।
महाविद्यालय शासी परिषद के अध्यक्ष जम्मू भंडारी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. मीना पिंपलापुरे, और सचिव अमित दुबे ने महाविद्यालय परिवार को इस सफलता पर बधाई दी। निदेशक डॉ. प्रतिभा सिंह, प्राचार्य डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, और IQAC प्रभारी डॉ. रेणू मिश्रा ने इसे टीमवर्क का परिणाम बताया और इसे सभी की सामूहिक मेहनत का फल करार दिया।
इस उपलब्धि के जश्न में महाविद्यालय के स्टाफ और छात्राओं ने ढोल की धुन पर नृत्य किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। यह सफलता न केवल महाविद्यालय के लिए बल्कि पूरे भोपाल के लिए गर्व का विषय है।