भव्य कुंभ, दिव्य कुंभ के तहत नागवासुकी मंदिर में भव्य स्वच्छता अभियान
प्रयागराज, 8 दिसंबर 2024: सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान, अरैल नैनी प्रयागराज के सौजन्य से आज दारागंज स्थित नागवासुकी मंदिर में एक भव्य स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी मनीष पांडे ने किया।
समाज सेविका जूही द्विवेदी ने स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा, “स्वच्छता रखना सिर्फ हमारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह देश और समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हमें अपने आस-पास के क्षेत्रों, गंगा तटों और मंदिरों की स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए।”
वरिष्ठ समाजसेविका सुनीता मिश्रा ने कहा, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इसलिए सभी को अपने सनातन धर्म के पवित्र स्थलों को साफ-सुथरा रखने में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।”
संस्थान के सक्रिय सदस्य कृतिक पांडेय ने जानकारी दी कि संस्थान प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे रविवार को गंगा तटों एवं मंदिरों पर स्वच्छता अभियान चलाता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़कर प्रयागराज को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग दें।
इस अवसर पर कुंवर जी तिवारी, सुनील मिश्रा, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा, डॉ. एस. बी. यादव, संदीप केसरवानी, डॉ. सुनीता विश्वकर्मा, सोम देव मिश्रा, शिशिर मिश्रा, मीनू पांडेय, अभिषेक यादव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, धीरज रजवानी, विनोद गुरानी, प्रवीण तिवारी, सोम नाथ मिश्रा, कार्तिकेय तिवारी, तुलसी तिवारी, निर्मल कुशवाहा, अनुज चौरसिया और अनन्या चौरसिया समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी ने सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया और स्वच्छता अभियान में निरंतर सहयोग देने का संकल्प लिया।