चौधरी चरण सिंह जयंती पर भव्य कवि सम्मेलन आयोजित — श्वेता गर्ग को किया सम्मानित।

मेरठ, 22 दिसंबर: देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के प्रांगण में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का संयोजन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डॉ. हरिओम पवार ने किया, जबकि संचालन डॉ. प्रवीण शुक्ल द्वारा किया गया।
कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने कवियों ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। मंच पर तेज नारायण बेचैन, डॉ. अर्जुन सिसोदिया, फाखरी मेरठी, सौरभ कांत, सुमेश सुमन, और रविंद्र रवि जैसे दिग्गज कवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही ग्वालियर, मध्य प्रदेश की कवयित्री श्वेता गर्ग ‘स्वाति’ को भी इन प्रतिष्ठित कवियों के साथ मंच पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कवियों ने चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व, उनके विचारों, और देश के प्रति उनके योगदान पर आधारित कविताएं प्रस्तुत कीं। उनकी रचनाओं ने न केवल श्रोताओं को प्रभावित किया बल्कि उनके विचारों और देशभक्ति की भावना को भी पुनर्जीवित किया।कवियित्री श्वेता गर्ग ने मंच आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम में कवियों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां, श्रोताओं की सराहना और आयोजन की भव्यता ने इसे यादगार बना दिया। यह कवि सम्मेलन न केवल साहित्य प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय अनुभव था, बल्कि चौधरी चरण सिंह के विचारों और आदर्शों को समझने का एक सशक्त माध्यम भी।