फ़्रेंड्स फॉरएवर’ ने श्रमण संस्कृति संस्थान में कराया 180 बालिकाओं का भोजन
जयपुर, 5 दिसंबर 2024: समाजसेवा में अग्रणी ‘फ़्रेंड्स फॉरएवर’ समूह ने आज श्रमण संस्कृति संस्थान में 180 बालिकाओं के लिए भोजन की व्यवस्था कर एक सराहनीय पहल की। इस संस्थान में बालिकाओं को उच्च और निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। साथ ही, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई, जूडो, कराटे, और कंप्यूटर जैसे व्यावसायिक कोर्स भी सिखाए जाते हैं।
इस अवसर पर ‘फ़्रेंड्स फॉरएवर’ के सभी सदस्य, जिनमें सरोज, प्राची, प्रियंका, दीप्ति, जूली, अंजलि, अंजू, रश्मि, रुचिका, रीमा, सीमा, रीतिक, सुप्रभा, रजनी, श्वेता और सोनल शामिल थे, उपस्थित रहे।
समूह के सदस्यों ने बताया कि वे समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्यों का आयोजन करते रहते हैं। बालिकाओं की शिक्षा और विकास में योगदान देना उनका मुख्य उद्देश्य है। समूह के इस प्रयास की संस्थान की ओर से सराहना की गई।
‘फ़्रेंड्स फॉरएवर’ का यह कदम समाज में बालिकाओं के समग्र विकास और सशक्तिकरण के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।