खाटू श्याम जी को अर्पित ध्वजाएं अब घर-घर लहराएंगी
जयपुर। श्री श्याम सेवा संघ मानसरोवर के तत्वावधान में 15 दिसंबर को दीप स्मृति ऑडिटोरियम, जयपुर में भव्य कीर्तन समारोह आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन दोपहर 12:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक चलेगा, जिसमें देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक अपनी मधुर स्वर लहरियों से बाबा श्याम को नमन करेंगे।
संस्था के अध्यक्ष श्री विमल कुमार सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम की खासियत 1000 निशानों का प्रसाद होगा, जिसे खाटू श्याम जी के मंदिर में अर्पित किया गया है। इन निशानों को देश-विदेश के श्याम भक्तों द्वारा जयपुर लाया गया है। संस्था की महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने गंगाजल से शुद्ध कर, इन निशानों को व्यवस्थित रूप से थैलियों में पैक किया है। कीर्तन में उपस्थित श्याम भक्तों को यह निशान सप्रेम भेंट किया जाएगा।
विशेष आग्रह
संस्था ने श्याम भक्तों से अपील की है कि निशान प्रसाद को घर की छत, प्रतिष्ठान, या पूजन स्थल पर सम्मानपूर्वक लगाएं। साथ ही, भविष्य में जब भी बाबा श्याम को निशान अर्पित करें, तो इसे पूरी पवित्रता और शुद्धता के साथ तैयार करें। निशान को अर्पित करने के बाद इसे बाबा की कृपा समझकर अपने घर या प्रतिष्ठान पर स्थापित करें।
भक्ति और सेवा का संदेश
यह आयोजन न केवल बाबा श्याम के प्रति भक्तों की श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि भक्तों को भक्ति और सेवा के नए आयाम से भी जोड़ता है। श्री श्याम सेवा संघ के प्रयासों से जयपुर के श्याम भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
(रिपोर्ट: जे.पी. शर्मा)