नव चेतना संस्थान द्वारा श्रमण संस्कृति संस्थान में की 180 बच्चियों के भोजन और शिक्षा की व्यवस्था

जयपुर- सांगानेर, 5 दिसंबर 2024: नव चेतना संस्थान ने आज एक प्रेरणादायक पहल करते हुए श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर में 180 बच्चियों के भोजन की व्यवस्था की। आपको बता दें कि संस्थान बच्चियों को शिक्षा व आत्मनिर्भर बनाने के विभिन्न कौशल सिखाने का प्रयास करता है।
बच्चियों को सिलाई, कराटे और अन्य जीवनोपयोगी कौशल सिखाए जाते हैं, ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें। संस्थान का उद्देश्य है कि शिक्षा से कोई भी बच्चा वंचित न रहे।
इस कार्यक्रम में संस्थान की अध्यक्ष पुष्पा, सेक्रेटरी सरोज जोशी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र, शेला और संतोष सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। नव चेतना संस्थान समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्यों का आयोजन करता रहता है, जिससे समाज में शिक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल सके।
संस्थान का यह प्रयास सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और समाज में शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है।