पांचवा भारत रत्न सम्मान समारोह 2024: कवयित्री श्वेता गर्ग ‘स्वाति’ को “भारत रत्न अटल सम्मान” से किया गया सम्मानित
लखनऊ: पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में पांचवां भारत रत्न सम्मान समारोह 2024 का आयोजन 26 दिसंबर को लखनऊ के दीनदयाल सभागार में किया गया। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन अब्दुल अजीज सिद्दीकी और डॉ. रीमा सिन्हा द्वारा किया गया।
समारोह में साहित्य, चिकित्सा, समाज सेवा और मीडिया के क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में, लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु कवयित्री श्वेता गर्ग ‘स्वाति’ को “भारत रत्न अटल सम्मान 2024” से नवाजा गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान लखनऊ की पूर्व महापौर सयुक्ता भाटिया के करकमलों से प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में साहित्यकारों, डॉक्टरों, समाजसेवियों और पत्रकारों की बड़ी उपस्थिति देखी गई। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने लेखन और साहित्य के प्रति श्वेता गर्ग ‘स्वाति’ के योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
यह आयोजन न केवल सम्मानित व्यक्तियों के लिए बल्कि सभी उपस्थित लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बना। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इसे एक यादगार अवसर बताया।