Uncategorized
राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के जन्मदिन पर 70 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेवजी के तत्वावधान में और संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल के सहयोग से मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के जीवन रक्षा के लिए उपयोग किया जाएगा।
मंदिर महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी ने शिविर में शामिल मेडिकल टीम और रक्तदाताओं का दुपट्टा, प्रसाद, और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व, भक्तों ने ठाकुर जी की विशेष पूजा-अर्चना की और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की। इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम ने न केवल धार्मिक आस्था को बल दिया, बल्कि समाज सेवा और मानवता का भी संदेश दिया।