रामेश्वर गार्डन में होगा दिव्य सुंदरकांड पाठ और महा दीप यज्ञ का भव्य आयोजन
जयपुर संगीत महाविद्यालय के तत्वावधान में 21 जनवरी 2025, शनिवार को सीकर रोड स्थित रोड नंबर 12 पर रामेश्वर गार्डन में एक भव्य एवं दिव्य आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रभु श्रीराम के अयोध्या मंदिर में पुनः प्रतिष्ठा की वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
सुंदरकांड पाठ और 111 वाद्य यंत्रों की अनुगूँज
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 111 वाद्य यंत्रों की सुमधुर स्वर लहरियों के साथ सुंदरकांड पाठ होगा। इस आयोजन के लिए 2100 श्रद्धालुओं के लिए आसन की व्यवस्था की गई है, जो श्रीराम के भक्ति रस में डूबने का अद्भुत अवसर प्रदान करेगा।
अखिल विश्व गायत्री परिवार का महा दीप यज्ञ
कार्यक्रम की दूसरी विशेषता अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित महा दीप यज्ञ है, जिसमें 21,000 दीपक एक साथ प्रज्वलित किए जाएँगे। यह न केवल धर्म और संस्कृति का प्रचार करेगा बल्कि वातावरण को दिव्यता और सकारात्मकता से भर देगा।
पोस्टर विमोचन और जनता का उत्साह
गुरुवार को कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने किया। इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 1500 फॉर्म भरे जा चुके हैं, जिनमें से 800 फॉर्म केवल एक दिन में भरे गए।
सनातन धर्म और संस्कृति के लिए समर्पित आयोजन
यह आयोजन सनातन धर्म को बढ़ावा देने, गौ माता की रक्षा, और आने वाली पीढ़ियों में धर्म एवं संस्कृति के बीजारोपण के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह हिंदू धर्म की रक्षा और प्रचार के लिए एक प्रेरणादायक कदम है।कार्यक्रम का समय और स्थान / तारीख: 21 जनवरी 2025, शनिवार
समय: दोपहर 2:15 बजे से
स्थान: रामेश्वर गार्डन, रोड नंबर 12, सीकर रोड, जयपुर
फॉर्म भरना अनिवार्य और निःशुल्क
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निःशुल्क फॉर्म भरना आवश्यक है। आयोजन समिति के अनुसार, फॉर्म भरने का कार्य तेजी से जारी है और इच्छुक श्रद्धालुओं से जल्द से जल्द पंजीकरण कराने का आग्रह किया गया है।
जयपुर संगीत महाविद्यालय के इस अद्वितीय आयोजन से धर्म और संस्कृति के प्रति जनमानस में नई ऊर्जा और भक्ति का संचार होगा। आइए, इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनें और सनातन धर्म की इस अद्भुत यात्रा में सहयोग करें।