सप्तम यज्ञोपवीत जनेऊ संस्कार का पोस्टर विमोचन
जयपुर। ब्राह्मण समाज राजस्थान (जयपुर जिला देहात) द्वारा 15 जनवरी 2025, बुधवार को कागलिया वाले बालाजी, मोरीजा रोड, चौमू में आयोजित होने वाले सप्तम यज्ञोपवीत जनेऊ संस्कार के पोस्टर का विमोचन वरिष्ठ घुटना एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. धीरज दुबे ने किया।
इस अवसर पर डॉ. दुबे ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में लुप्त होते जा रहे संस्कारों को पुनर्जीवित करने में मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि यज्ञोपवीत संस्कार न केवल बालकों के बौद्धिक, शैक्षणिक एवं मानसिक विकास में सहायक है, बल्कि यह उनके जीवन में अनुशासन और नैतिकता का भी संचार करता है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी, जिला सलाहकार सत्य प्रकाश पारीक, जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ. बंशीधर शर्मा, डॉ. पवन कुमार तिवाड़ी, एवं गोविंदगढ़ ब्लॉक प्रभारी कप्तान श्रीराम शर्मा भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन से समाज को अपने सांस्कृतिक और पारंपरिक मूल्यों को बनाए रखने और अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा।