Uncategorized

कच्ची बस्ती के बच्चों ने मनाया गणतंत्र दिवस सांगानेर में “ज्ञानोदय” के तहत हुआ भव्य आयोजन

 

बी एल शर्मा / नजर इंडिया 24

जयपुर। रामपुरा फाटक स्थित सेवा बस्ती में गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ सार्थक सेवा संस्थान “ज्ञानोदय” द्वारा किया गया। इस अवसर पर कच्ची बस्ती के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में सहायक पुलिस उपायुक्त अजय शर्मा, बीजेपी नेता प्रणवेन्द्र शर्मा, सचिवालय अधिकारी सुरज्ञानी, विहिप पदाधिकारी संजय शर्मा, जैन युवा मंडल के प्रवीण जैन, प्रमोद जैन, हिमांशु, अभिषेक, अनुज, राहुल, मानव, अचल, कपिल जैन, इंदु और नीलम सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

इस आयोजन में महिलाओं और बच्चों ने पारंपरिक घूमर नृत्य से सबका मन मोह लिया। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था की ओर से स्मृति चिह्न, वस्त्र, गिफ्ट, स्टेशनरी सामग्री, किताबें, ब्लैक बोर्ड और दरियां वितरित की गईं।

कार्यक्रम के अंत में सामूहिक प्रसादी का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी ने मिलकर भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर संस्था की सदस्य पुष्पा वशिष्ठ ने “ज्ञानोदय” के उद्देश्यों और कार्यों के बारे में सभी को अवगत कराया।

संस्था के अन्य सदस्य शालू शर्मा, प्रियंका शर्मा, गरिमा, रानू, प्रज्ज्वल, आर्यन, अनुराग, अनुभव, संतोष मिश्रा सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। बंटी शेखावत ने कार्यक्रम के मनमोहक क्षणों को अपने कैमरे में कैद किया।

कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक प्रकाश शर्मा ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में उनके योगदान की सराहना की।

— बिंदिया शर्मा, सार्थक सेवा संस्थान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!