लक्ष्यदीप पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया

जितेन्द्र (विनोद ) शर्मा / नजर इंडिया 24
जयपुर, 26 जनवरी 2025: निवारू रोड स्थित लक्ष्यदीप पब्लिक स्कूल में आज 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के सचिव, शिक्षाविद एवं अधिवक्ता दीपक शर्मा जांगिड़ द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
दीपक शर्मा जांगिड़ ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था, जिसने हमें एक स्वतंत्र और गणतांत्रिक देश बनाया। संविधान हमें न केवल अधिकार प्रदान करता है, बल्कि हमारे प्रति कई कर्तव्यों का पालन करने की भी अपेक्षा रखता है। हमें अपने देश के प्रति वफादारी और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लेना चाहिए।” उन्होंने सभी से देश को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के लिए सतत प्रयास करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। विद्यालय के प्रबंधक ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है।
समारोह में अभिभावकों, समस्त स्टाफ और बच्चों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली। इस आयोजन ने सभी को देशभक्ति और एकता के सूत्र में बांध दिया।