लक्ष्यदीप पब्लिक स्कूल, में उत्साहपूर्वक मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

जितेंद्र शर्मा / नजर इंडिया 24
जयपुर-झोटवाड़ा निवारू रोड़ लक्ष्यदीप पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कक्षा 7 और 8 के विद्यार्थियों ने भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर नेताजी के जीवन और उनके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
लक्ष्यदीप शिक्षा समिति के सचिव, एडवोकेट दीपक शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है। आज हम जिस स्वतंत्र भारत में स्वतंत्र रूप से सांस ले रहे हैं, वह नेताजी और उनके हजारों साथियों के बलिदान और त्याग का परिणाम है। उन्होंने नेताजी को अदम्य साहस और असाधारण नेतृत्व का प्रतीक बताया और कहा कि उनकी पहचान न केवल भारत में, बल्कि पूरे विश्व में एक महान नेता के रूप में की जाती है।
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया और नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की अपील की।