महराजगंज में नई रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू
अरविंद शर्मा/ ब्यूरो चीफ नजर इंडिया 24
महाराज गंज- आनंदनगर से महराजगंज होते हुए घुंघली तक नई रेलवे लाइन निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है ।
53 किलोमीटर लम्बी नई रेलवे लाइन के लिए रेल मंत्रालय 57 गाँव में 194 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण करेगा।परियोजना के तहत 9 और गावों की भूमि अधिग्रहण के लिए रेलवे टीम सर्वे कर प्रपोज़ल तैयार कर दिया है,
नई रेल लाइन महराजगंज ज़िला मुख्यालय को रेल नेटवर्क से जोड़ते हुए दो जनपद के 57 गावों से होकर गुजरेगी, 45 गाँव में भूमि अधिग्रहण का काम जनपद महराजगंज के उप भूमि अध्याप्ति विभाग कर रहा है,
माधोपुर, रमवांपुर, सरपतवा, इन्द्रपुर, चौमुखा, राजपुर, बंसंतपुर लोहरपुरवां,ठाकुरनगर, कम्पियरनगर,स्म्हाखोर, वनभगलपुर जनपद गोरखपुर के कैम्पियरगंज तहसील के क्षेत्रों पड़ते हैं, जिसका भूमि अधिग्रहण गोरखपुर से होगा। ग्राम महुअवा तक सर्वे का काम पूरा हो चूका है अभी तक लगभग 29 गाँवों में भूमि अधिग्रहण का रास्ता साफ़ हो गया है ,महुअवा से चेहरी तक नौ गाँवों में भूमि
अध्याप्ति विभाग ने प्रभावित गाँवों के किसानों से उनकी भूमि अधिग्रहण से जुड़े काग़ज़ात जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रेलवे परियोजना जल्द शुरू होने के लिए विभाग की ओर से कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए हैं,
महराजगंज और घुंघली के बीच सीधा रेल संपर्क होने से आवागमन के साथ-साथ व्यापार,को बेहतर मज़बूती मिलेगी , इस नये रेलवे लाइन से क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा , आसपास के किसान व्यापारी इस नई रेल लाइन से लाभान्वित होंगे।रेलवे लाइन परियोजना के लिए जिन नौ गाँवों की भूमि अधिग्रहण की जाएगी उसमें जंगल दुधई,चचेरी कांध,रामनगर,पकड़ीं नौनिया पिपरा रसूलपुर सहित अन्य गाँव शामिल हैं,किसानों को उनके भूमि के उचित मुआवज़े और अन्य सुविधाओं के लिए ,विभाग की ओर से जानकारी दी जा रही है।
उम्मीद है की मार्च तक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।