मलवरी स्कूल सिसवा की सानवी भालोटीया ने गोरखपुर महोत्सव में बिखेरा कला का जादू
अरविंद शर्मा अजनबी की रिपोर्ट
गोरखपुर उत्तर प्रदेश- शनिवार, 11 जनवरी को आयोजित गोरखपुर महोत्सव में सिसवा बाजार के मलवरी स्कूल की छात्रा सानवी भालोटीया ने अपनी नृत्य कला से दर्शकों का दिल जीत लिया। हर वर्ष की तरह इस बार भी यह तीन दिवसीय महोत्सव चंपा देवी पार्क में संपन्न हुआ। सानवी की शानदार प्रस्तुति पर गोरखपुर नगर निगम के मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने विशेष रूप से सराहना की।
गोरखपुर महोत्सव एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच है, जहां पूर्वांचल के नवोदित कलाकार अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं और नया आयाम हासिल करते हैं। सानवी की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य अमित अंजन ने सानवी को शुभकामनाएं देते हुए कहा,
“यह महोत्सव न केवल कलाकारों को प्रोत्साहन देता है, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचने का अवसर प्रदान करता है। सानवी जैसी प्रतिभाशाली छात्रा ने अपने अद्भुत नृत्य से इस मंच की गरिमा बढ़ाई है।”
सानवी भालोटीया ने पहले भी देश के अन्य प्रमुख मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर वाहवाही बटोरी है। उनकी इस उपलब्धि से सिसवा बाजार के निवासी और मलवरी स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं में हर्ष का माहौल है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल ने सानवी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
गोरखपुर महोत्सव, जो हर वर्ष जिले के स्थापना दिवस पर आयोजित होता है, नवोदित कलाकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। सानवी जैसी होनहार छात्राएं न केवल अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन कर रही हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व की अनुभूति करा रही हैं।