पूजा कुमावत का कनिष्ठ लेखाकार पद पर चयन: समाज और परिवार में खुशी का माहौल
जयपुर – झोटवाड़ा निवासी पूजा कुमावत ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा 2023 में वित्त विभाग में कनिष्ठ लेखाकार पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी यह सफलता समाज और महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी है।
पूजा का विवाह वर्ष 2017 में सुशील कुमार प्रजापत से हुआ, जो वर्तमान में डिवीजन वार्डन, नागरिक सुरक्षा, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं और सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हैं। विवाह के बाद भी पूजा ने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए शिक्षा जारी रखी। उन्होंने बीकॉम, एमकॉम, बीएड, रीट, यूजीसी नेट, सीटेट जैसी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की। इसके साथ ही, भवानी निकेतन महाविद्यालय में तीन वर्षों तक असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में सेवा दी और आदर्श विद्या मंदिर, नांगल जैसा बोहरा में प्रबंध समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया।
पति सुशील कुमार ने बताया कि पूजा को किताबें पढ़ने का शौक बचपन से था, और विवाह के बाद भी उन्होंने अपने अध्ययन को प्राथमिकता दी। उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है कि आज वह राजकीय सेवा में चयनित हुई हैं।
पूजा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति, माता-पिता, सास-ससुर, और गुरुजनों को दिया। उन्होंने बताया कि विषम परिस्थितियों में परिवार और गुरुजनों का साथ हमेशा प्रेरणा बना और यही सहयोग उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ।
पूजा के इस उपलब्धि पर पूरे परिवार और समाज में खुशी का माहौल है। उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनकी कहानी कामकाजी एवं विवाहित महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।