राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर जीता स्वर्ण पदक

चौमूं (पवन शर्मा )।
दादियारामपुरा गांव के निवासी विक्रम महला पुत्र रामेश्वर लाल जी महला ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। विक्रम महला ने तमिलनाडु विश्वविद्यालय
में 16 से 18 जनवरी तक अयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर 70 kg में यह उपलब्धि हासिल की है, विक्रम महला वर्तमान में मेवाड विश्व विद्यालय गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ में योग शिक्षा प्रथम वर्ष के छात्र हैं इनकी इस उपलब्धि प्रति क्षेत्रवासियों में गर्व और खुशी का माहौल छा गया है, समाजसेवी सुरेश महला ने बताया कि विक्रम महला ने कड़ी मेहनत और समर्पण से सीकर जिले का नाम रोशन किया है महला ने इस सफलता का श्रेय अपने कोच रावल सिंह भाटी और अपने परिवार और अपने दोस्तों को दिया है। सुरेश महला, रामकुमार महला, भाग चन्द महला, रामकुमार यादव, तेजेन्द्र मीणा, रोहिताश यादव, छीतरमल व जनप्रतिनिधियों ने महला को इस उपलब्धि पर बधाई दी।