सार्थक सेवा संस्थान ने मनाया मकर संक्रांति पर्व, बच्चों और जरूरतमंदों के साथ बांटी खुशियां

जयपुर। सार्थक सेवा संस्थान ने अपनी परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी मकर संक्रांति का पर्व जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं के साथ मनाया। इस अवसर पर संस्थान के सदस्यों ने ज्ञानोदय में जाकर बच्चों और महिलाओं को कपड़े, कंबल, केले, बिस्कुट, पतंगें, साड़ियां और मिठाई आदि वितरित किए।
कार्यक्रम में डॉ. कमलेश शर्मा, एडवोकेट प्रकाश शर्मा, अनिता , शालू , बिंदिया, कीर्ति मिश्रा और चित्रा ने भाग लिया। सभी ने बच्चों के साथ समय बिताकर त्योहार को खास बनाया।
संस्थान के सदस्यों ने बताया कि यह केवल एक त्योहार मनाने का अवसर नहीं है, बल्कि इन बच्चों को शिक्षा और संस्कार प्रदान करने की उनकी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। संस्था द्वारा दैनिक कक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जिनमें बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा दी जाती है।
सदस्यों का कहना है कि समाज के वंचित वर्ग के साथ त्योहार मनाने से उन्हें सच्ची खुशी और संतोष की अनुभूति होती है। इस तरह के प्रयासों से बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही संस्थान का मुख्य उद्देश्य है।