श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर में हुआ पौष बड़ा प्रसादी आयोजन
जयपुर। श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर, सी ब्लॉक मॉडल टाउन, मालवीय नगर में भव्य पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में कॉलोनीवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपना सहयोग प्रदान किया।
मंदिर के महंत, आचार्य पंडित वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि आयोजन के दौरान फूल बंगला झांकी, अखंड हवन, संगीतमय सुंदरकांड पाठ और पौष बड़ा प्रसादी वितरण जैसे धार्मिक कार्यक्रम हुए। इन कार्यक्रमों में सभी भक्तों ने अपना कीमती समय देकर आयोजन को सफल बनाया।
इस अवसर पर कालूराम सैनी, शंकर लाल शर्मा, राजीव अग्रवाल, कानाराम मीणा, सीताराम, डॉ. एस. के. जना, डॉ. दिनेश गुप्ता, अशोक वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने भगवान मंगलेश्वर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया और सामूहिक प्रसादी का आनंद लिया। आयोजकों ने सभी के सहयोग और सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया।