समोद थानाधिकारी का किया अभिनंदन

जयपुर – समोद।विराज फाउंडेशन द्वारा समोद थाना अधिकारी नरेश कंवर का परिवार ग्रहण करने पर भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी ने नरेश कंवर को साफा, माला एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव बनवारी लाल शर्मा, प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश रीडर, प्रदेश विधि मंत्री एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा, प्रदेश सलाहकार डॉ. बंशीधर शर्मा, एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस मौके पर वक्ताओं ने थाना अधिकारी नरेश कंवर की कार्यशैली और उनकी ईमानदारी की प्रशंसा की। साथ ही उन्हें क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने का विश्वास दिलाया।
अध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी ने कहा कि नरेश कंवर का प्रशासनिक अनुभव और कार्यकुशलता क्षेत्र के विकास और शांति बनाए रखने में सहायक होगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस अभिनंदन समारोह को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।