सर्व कल्याण सेवार्थ संस्थान ने झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों संग मनाया नव वर्ष
जयपुर, झोटवाड़ा: सर्व कल्याण सेवार्थ संस्थान द्वारा आज अंग्रेजी नव वर्ष के अवसर पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गईं। इस दौरान संस्थान ने बच्चों को मिठाई के पैकेट, दूध और जलेबी वितरित किए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के राजस्थान योग समिति के सह प्रभारी एवं जयपुर जिला प्रभारी डॉ. बजरंग सिंह शेखावत ने की। अपने प्रेरणादायक उद्बोधन से उन्होंने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने बताया कि संस्था न केवल बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखती है, बल्कि उन्हें योग, वेद, पुराण, और शास्त्रों का भी ज्ञान प्रदान करती है। उन्होंने बच्चों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।
संस्थान के योगाचार्य श्री मनोज और गुरुजी कैलाश शर्मा ने बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाने और मार्गदर्शन करने के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम में संस्थापक सत्यनारायण जोशी और रतन लाल सोनी ने बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद में भी रुचि लेने की प्रेरणा दी। वहीं, संस्था के अध्यक्ष जीवनमल सोनी ने सभी गुरुजनों, अतिथियों और परिवारजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्था समाज के सभी वर्गों के हित में निष्काम सेवा कर रही है। उन्होंने “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः” के सिद्धांत को अपनाने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम में संस्था की आगामी योजनाओं की भी रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करने के प्रयास शामिल हैं।
समापन पर संस्था के महामंत्री राजा बाबू सोनी ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
(रिपोर्ट: सर्व कल्याण सेवार्थ संस्थान, झोटवाड़ा, जयपुर)