सुनिता शर्मा को विप्रशिरोमणि उपाधि से सम्मानित

जयपुर। ब्राह्मण समाज राजस्थान (जयपुर जिला देहात) द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बापू बाजार निवासी सुनिता शर्मा को विप्रशिरोमणि उपाधि से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी ने सुनिता शर्मा को यह प्रतिष्ठित उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर सुनिता शर्मा ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए भगवान के आशीर्वाद के समान है। मैं सदैव समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगी।”
इस दौरान सिक्किम राज्यपाल के विशेषाधिकारी विजय शर्मा, पंडित गोपाल भारद्वाज चेतावाला, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, गोपाल शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, डॉ. रामप्रकाश शर्मा, कैप्टन श्रीराम शर्मा, और हरिओम शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समाजसेवा के प्रति समर्पण और उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित होकर सुनिता शर्मा ने समाज में महिलाओं के योगदान और उनकी भूमिका को प्रेरणादायक रूप में प्रस्तुत किया।