विमलपुरा में वित्तीय अनियमितता मामले में 30 दिन बाद फैसला, सरपंच तारामणि शर्मा को किया बहाल
ग्रामीणों में खुशी की लहर , अब गांव के विकास को मिलेगी नहीं दिशा

जयपुर – चौमूं (पवन शर्मा )।
गोविंदगढ़ पंचायत समिति के विमलपुरा गांव में विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद जगी है। ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में निलंबित की गई सरपंच तारामणि शर्मा को बहाल कर दिया है। अतिरिक्त आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने वित्तीय अनियमितताओं के मामले को विचाराधीन रखते हुए बहाली के आदेश जारी किए हैं।
30 दिन पहले गबन के आरोपों के चलते सरपंच तारामणि शर्मा को निलंबित किया गया था। इस दौरान पंचायत में सरपंच का पद रिक्त रहा और किसी अन्य व्यक्ति को कार्यभार नहीं सौंपा गया। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सरपंच के हस्ताक्षर के अभाव में विकास कार्य ठप पड़े थे।
विभाग के इस निर्णय से अब गांव में रुके हुए विकास कार्य पुनः शुरू हो सकेंगे। हालांकि, वित्तीय अनियमितताओं की जांच जारी रहेगी। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब उनकी रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान होगा और गांव के विकास को नई दिशा मिलेगी।