Uncategorized

बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों पर हितधारकों के मध्य संवाद

आलोक अवस्थी / ब्यूरो चीफ नजर इंडिया 24

जयपुर, 25 फरवरी 2025 – बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के संरक्षण को लेकर आसरा फाउंडेशन, जयपुर द्वारा बाल कल्याण समिति, जयपुर के मार्गदर्शन और जिला बाल संरक्षण इकाई, जयपुर के सहयोग से एक महत्वपूर्ण चर्चा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति, जयपुर की अध्यक्ष शीला सैनी सहित सदस्यगण शांति भटनागर, शिमला कुमावत, राम निवास सैनी तथा जिला बाल संरक्षण इकाई, जयपुर से प्रोटेक्शन ऑफिसर राधिका शर्मा और सीमा शर्मा ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

आसरा फाउंडेशन से मंगला शर्मा और विवेक शर्मा ने लीगल फ्रेमवर्क पर जानकारी दी, जिससे उपस्थित हितधारकों को बाल अधिकारों से जुड़े कानूनी पहलुओं को समझने का अवसर मिला। इस अवसर पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

रिसोर्स पर्सन के रूप में अधिवक्ता रजत दुबे और हर्षदा तावड़े ने बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में रोहिणी, राजेश, मुकेश और विकास ने भी सक्रिय योगदान दिया।

इस चर्चा का उद्देश्य बाल सुरक्षा तंत्र को सशक्त बनाना और बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। आयोजन के दौरान हितधारकों ने मिलकर भविष्य में बच्चों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाने पर भी विचार-विमर्श किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!