दोस्तों के साथ नहर के किनारे खेल रहा चार वर्ष का बच्चा नहर में डूबा

अरविंद शर्मा / ब्यूरो चीफ नजर इंडिया 24
महराजगंज – जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम कोल्हुआँ में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है।सोहसा टोला निवासी चार वर्षीय अंकुश, सुबह क़रीब 10 बजे अपने साथी बच्चों के साथ गाँव के पास नहर के किनारे खेल रहा था, खेलते-खेलते अचानक नहर में गिर गया।
अंकुश के नहर में गिरते ही।साथी बच्चों ने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण और परिजन नहर पर पहुँचे। लेकिन तब तक बच्चा नहर के गहरे पानी में डूब चुका था। कोठीभार पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड टीम ने मौक़े पर पहुँचकर बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन शाम तक उसका कोई पता नहीं चल पाया।
यह घटना और भी दर्दनाक हो जाती है क्योंकि अभी हाल ही में अंकुश के पिता संदीप की मौत हो गई थी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है और पूरे गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है। सिंचाई विभाग ने झुलनीपुर फाटक से नहर का पानी बंद कर दिया है और एनडी आर एफ टीम को भी बच्चे की तलाश के लिए मौक़े पर बुलाया गया है।तलाश जारी है। समाचार लिखते समय तक बच्चे के मिलने की कोई सूचना नहीं है।