Uncategorized

गौरा निपनिया में भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा

 

अरविंद शर्मा / ब्यूरो चीफ नजर इंडिया 24

महराजगंज कचहरी बाज़ार -: निचलौल प्रखंड के गौरा निपनिया गाँव में स्थित सार्वजनिक हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल दिखा, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान, सोमवार को जलभरी महास्नान के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया, जिसमें पंडितों और क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों, झालरों और रंगीन सजावट से सजाया गया था।
मुख्य यजमानों ने पूरा दिन उपवास रहकर पूजा पाठ किये
विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और हवन, यज्ञ पूर्णाहुति के बाद आचार्य और ज्ञानी पंडितों ने शुभ मुहूर्त में प्रभु हनुमान जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की।

दो दिवसीय कार्यक्रम का किया गया आयोजन

प्राण प्रतिष्ठा के तहत ग्गौरा निपनिया गाँव में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम के पहले दिन पूजा पाठ हवन यज्ञ प्राण प्रतिष्ठा रहा, जबकि दूसरे दिन मंगलवार को महा प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया।

*क्षेत्रीय लोग भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल रहे।*

 

 

कचहरी बाज़ार प्रतिनिधि के अनुसार कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज पांडेय, फ़िल्म अभिनेता विमल पांडेय,अरुण पांडेय, अशोक पांडेय ओमप्रकाश पांडेय अरविंद पांडेय, कृष्णा नंद पांडेय ,राम कोमल यादव ,श्री निवास प्रजाति, मुरारी मद्धेशिया, रजवन्त चौधरी ,राजेंद्र विश्वकर्मा, और एस के साथी साथी सहित अन्य ग्राम व क्षेत्र के श्रद्धालु मौजूद रहे ।
निपनिया हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया, साथ ही समाज में एकता और सद्भावना को बढ़ावा देने का भी प्रयास किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!