गरीब एवं असहाय लोगों को दी गई विधिक जानकारियां

आलोक अवस्थी / ब्यूरो चीफ , नजर इंडिया 24
जयपुर – राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक चल रहे रैन बसेरों के विशेष अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महानगर द्वितीय जयपुर द्वारा जरूरतमंदों को विधिक जानकारी प्रदान करने की पहल की गई।
इसी क्रम में पीएलबी नरेश कुमार लोहरा एवं पीएलबी विक्रम सिंह गुर्जर ने खासा कोठी पुलिया के नीचे स्थित रैन बसेरे का दौरा किया। वहां मौजूद गरीब एवं असहाय लोगों से बातचीत कर उन्होंने उनके विधिक अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जिससे वे अपने हक और सुविधाओं के प्रति जागरूक हो सकें।
इसके साथ ही, दोनों पीएलबी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों अशोक कुमार एवं पप्पू राम से मुलाकात कर समुचित व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अभियान का उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराना एवं उन्हें जागरूक बनाना है।