Uncategorized

झालावाड़ में ‘मेरी पहल फास्ट हेल्प’ के महिला सशक्तिकरण – स्वरोजगार योजना कार्यालय का भव्य उद्घाटन

 

झालावाड़, 17 फरवरी 2025 – ‘मेरी पहल फ़ास्ट हेल्प आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (ट्रस्ट)’ द्वारा महिलाओं के आत्मनिर्भरता अभियान को सशक्त बनाने के लिए पिडावा तहसील, झालावाड़ में नए कार्यालय का शुभारंभ किया गया। यह उद्घाटन समारोह ट्रस्ट के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय तिवाड़ी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नियाज़ (टेलर), ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सिमरन बी, पंचायत कोऑर्डिनेटर प्रह्लाद सुमन (टेलर) सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर करीब 150 महिलाओं को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें आत्मनिर्भर बनने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

संस्थान के संस्थापक विजय तिवाड़ी ने इस पहल को महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सभी उपस्थित महिलाओं को स्वरोजगार के नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने संस्था के प्रयासों की सराहना की और इसे एक सफल आयोजन बताया। ‘मेरी पहल फास्ट हेल्प’ ट्रस्ट ने भविष्य में भी महिलाओं के स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!