जय हिंद विद्या मंदिर में विधिक जागरूकता शिविर, विधिक जानकारी शिविर में बच्चों में भरा जोश

आलोक अवस्थी / संभाग ब्यूरो चीफ
जयपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महानगर द्वितीय, जयपुर के आदेशानुसार सचिव पल्लवी शर्मा के निर्देशन में जय हिंद विद्या मंदिर, झोटवाड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पैनल अधिवक्ता सोहन बिश्नोई एवं पीएलवी आलोक अवस्थी ने विद्यार्थियों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में बाल श्रम के विरुद्ध अधिकार, प्राथमिक शिक्षा का अधिकार, पोक्सो एक्ट, महिलाओं एवं बालिकाओं के संपत्ति में हिस्सेदारी के अधिकार सहित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिवक्ता श्रुति, अरनव यादव, मुद्रा मेहता, अभिनव सोमानी, सृष्टि गुप्ता, अद्वैत शर्मा, भारती खटाना, आर्यांशी सिंह, उज्जैना तिवारी, अनिरुद्ध यादव, चन्द्र प्रकाश मानवत,
सविता कंवर व
मगना ने भी बच्चों को विविध कानूनी विषयों पर प्रशिक्षित किया।
इस जागरूकता शिविर ने विद्यार्थियों में कानूनी साक्षरता और आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।