महाकुंभ के सुअवसर पर प्रयागराज में ‘स्वर संगम काव्य समारोह’ का भव्य आयोजन

प्रयागराज, 19 फरवरी 2025 – संगम की पावन भूमि प्रयागराज में महाकुंभ के शुभ अवसर पर स्वर साहित्यिक संस्था द्वारा स्वदेशी जागरण मंच के मंच पर ‘स्वर संगम काव्य समारोह’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की रूपरेखा स्वर साहित्यिक समूह की संस्थापिका प्रीती एच प्रसाद, सह-संस्थापिका साक्षी सिंह और उनकी संयोजन टीम द्वारा तैयार की गई है।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि
इस गरिमामयी आयोजन के मुख्य अतिथि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्र होंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश चौधरी (दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), पूजा शाम्भानी (संस्थापिका, श्री राधेश्याम सेवा ट्रस्ट), अमित शर्मा (सह-सचिव, श्री राधेश्याम सेवा ट्रस्ट), सपना सिंह (कोषाध्यक्ष, श्री राधेश्याम सेवा ट्रस्ट), प्रीति शर्मा (सोशल वर्कर) एवं गीता राणा, संयोगिता शर्मा, ज्योति शाम्भानी उपस्थित रहेंगे।
इस आयोजन की अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के श्रेष्ठजन करेंगे, जबकि संचालन की जिम्मेदारी प्रीती एच प्रसाद और साक्षी सिंह निभाएंगी।
आयोजन की विशेषताएँ
इस सांस्कृतिक और साहित्यिक समारोह में देशभर के प्रतिष्ठित कवि और साहित्यकार अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।
प्रमुख कविगण:
सुधांशु शुक्ला कवि विजय पुरोहित ‘बिजू’ सर्वेश अग्रहरि ‘वियोगी’
अमित कुमार त्रिपाठी डॉ अनुराग पांडेय एडवोकेट विनय साहू निश्छल ,डॉ कीर्ति पांडेय
डॉ सीमा वर्मा, कवि अजय वर्मा साथी ,डॉ नवीन जोशी ‘नवल’ डॉ मंजू दीक्षित ‘अगुम’
भुवन नारायण सिंह
रत्नेश कुमार वर्मा
आलोक सिंह ‘गुमशुदा’
अनीता अरोड़ा, नीरज प्रजापति,अजय वर्मा दीपू कृष्ण माला,सनी सिंह,साधना मिश्रा ‘लखनवी’संपदा मिश्रा,
कुलदीप शुक्ला,दीपांशी शुक्ला,डॉ अशोक अग्रहरि,यशराज पांडेय ‘कविराज’ मोनिका शर्मा
दीपमाला निगम,तबला वादक जयकिशन
आयोजन समिति और व्यवस्थाएँ
इस कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था आकाश राघव, सनी सिंह, प्रमोद प्रजापति, कवि अजय साथी द्वारा की जा रही है। कैमरा सहयोगी ए रवि यादव और उनकी टीम इस भव्य आयोजन को कैद करेंगे।
गोरखपुर की डॉ निशा पांडेय इस कार्यक्रम में सहयोगी की भूमिका निभा रही हैं।
यह भव्य ‘स्वर संगम काव्य समारोह’ महाकुंभ के पावन अवसर पर साहित्य, संस्कृति और काव्य के महासंगम का साक्षी बनेगा।