निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 130 मरीजों को मिला लाभ

जयपुर। सनराइज सिटी, निवारू रोड, झोटवाड़ा स्थित शिव मंदिर के पास AMRC Hospital Park Group एवं श्री श्याम कृपा चैंबर्स के संयुक्त तत्वाधान में रविवार, 23 फरवरी 2025 को एक विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 130 मरीजों का निशुल्क बीपी, शुगर एवं हृदय जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गईं। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने शिविर का लाभ उठाया और व्यवस्थाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
एडवोकेट कृष्ण वीर यादव ने बताया कि श्याम कृपा चैंबर्स की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के जनसेवा शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि स्थानीय लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं मिलती रहें।
शिविर में AMRC Park Hospital से डॉ. तूफान सिंह झांझरिया, स्टाफ से मिस पूजा चौधरी एवं कमलेश जी ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
इस अवसर पर संदीप पारीक, जितेंद्र सिंह पलाड़ा, प्रदीप यादव, मनीष यादव, ललित शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।