पैरा लीगल वालेंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन

जयपुर, 28 फरवरी – आसरा फाउंडेशन जयपुर संस्था एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला द्वारा 27-28 फरवरी को नवचयनित पैरा लीगल वालेंटियर (पीएलवी) के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीक्षा सूद, पवन जीनवाल, और पल्लवी शर्मा उपस्थित रहे। एडीजे दीक्षा सूद ने पीएलवी की भूमिका को स्पष्ट करते हुए बताया कि वे प्रशासनिक तंत्र और पीड़ितों के बीच सेतु का कार्य करते हैं।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला, पवन जीनवाल ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण का परिचय दिया। उन्होंने बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव और अपराध होने पर सही रिपोर्टिंग प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी।
एडवोकेट भगवत गौड़ ने सूचना के अधिकार पर विस्तृत जानकारी दी। एलएडीसी चीफ पवन कुमार पांडे ने संविधान की मूलभूत संरचना और मूल अधिकारों पर सत्र लिया। विवेक शर्मा (आसरा फाउंडेशन जयपुर) ने निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में बताया।
एएसआई शिमला (मानव तस्करी रोधी इकाई, जयपुर ग्रामीण) ने बालश्रम और बाल तस्करी रोकने में पीएलवी की भूमिका पर प्रकाश डाला।
प्रतिभा (डीएलएसए जयपुर जिला) ने पीएलवी के कर्तव्य, पहनावा, नैतिकता एवं अपेक्षाओं पर मार्गदर्शन दिया। रजत दूबे (रिसोर्स पर्सन) ने पीएलवी की भूमिका, उद्देश्यों और विधिक प्रावधानों पर सत्र लिया।
एडवोकेट हर्षदा तावड़े ने पीएलवी के समाज में सपोर्ट पर्सन के रूप में कार्य करने और विशेष रूप से बच्चों से संवाद करने के सही तरीकों पर जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव मंगला शर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए समापन किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में लक्ष्मी, रोहिणी, राजेश और विकास का विशेष सहयोग रहा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने पीएलवी को विधिक सेवाओं, पीड़ितों की सहायता, और कानूनी प्रक्रियाओं की गहन जानकारी देकर उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।