सागर में ‘मेरी पहल’ डिस्ट्रिक्ट ऑफिस का भव्य उद्घाटन

सागर, मध्यप्रदेश: स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ, ‘मेरी पहल फ़ास्ट हेल्प आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (ट्रस्ट)’ के डिस्ट्रिक्ट ऑफिस का भव्य उद्घाटन 15 फरवरी 2025 को संपन्न हुआ।
इस ऐतिहासिक अवसर पर संस्था के संस्थापक विजय कुमार तिवाड़ी, भारत स्वरोजगार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. पी. स्वामी एवं मध्यप्रदेश के राज्य प्रमुखअंबा राम कटारा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर कार्यालय का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में सागर जिले के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, स्थानीय गणमान्य व्यक्तित्व और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
यह डिस्ट्रिक्ट ऑफिस युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार, प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कार्य करेगा। इस पहल के माध्यम से सागर जिले के लोग आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगे।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान संस्थापक विजय कुमार तिवाड़ी ने कहा कि
“हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बने और अपने पैरों पर खड़ा हो। यह डिस्ट्रिक्ट ऑफिस स्वरोजगार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वरोजगार से जुड़े लोगों ने अपने विचार साझा किए और संस्था के प्रयासों की सराहना की।
मेरी पहल फ़ास्ट हेल्प आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (ट्रस्ट)
(संपर्क सूत्र और पता यहां जोड़ें)
7073741421