श्री राजेन्द्र शर्मा जी एवं श्रीमती मंजू शर्मा जी को वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएँ

जयपुर। प्रमुख समाजसेवी एवं जनसेवा के प्रति समर्पित श्री राजेन्द्र शर्मा और भूतपूर्व विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा को उनकी शादी की वर्षगाँठ पर हार्दिक शुभकामनाएँ। यह दिन उनके जीवन के उस पवित्र बंधन की याद दिलाता है, जिसमें उन्होंने एक-दूसरे का साथ निभाने और समाज सेवा के पथ पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया था।
जनसेवा के प्रति समर्पण
श्रीमती मंजू शर्मा ने समाज के उत्थान हेतु अनेक सराहनीय कार्य किए हैं। पार्षद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी और उनके समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहीं। सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ-साथ उन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता में भी अग्रणी भूमिका निभाई।
इसके अलावा, वे ‘जन जागृति मंच’ के माध्यम से समाज सेवा के विभिन्न कार्यों से जुड़ी रही हैं। उनके प्रयासों से समाज में जागरूकता बढ़ी और अनेक लोगों को न्याय व सहायता प्राप्त हुई। उनकी सेवाभावना और संघर्षशीलता के चलते वे जनता के बीच अत्यधिक लोकप्रिय हैं।
समाज के प्रति योगदान
श्री राजेन्द्र शर्मा भी एक प्रतिष्ठित समाजसेवी हैं, जिन्होंने हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया है। उनकी नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति योगदान उल्लेखनीय है। दोनों ही व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
इस शुभ अवसर पर नजर इंडिया 24 की ओर से उन्हें ढेरों शुभकामनाएँ एवं शुभेच्छाएँ। हम उनकी दीर्घायु, सुखद दांपत्य जीवन और निरंतर समाज सेवा की कामना करते हैं।
शुभ विवाह वर्षगाँठ की अनंत बधाइयाँ!