स्व. ठा. सा. विक्रम सिंह पंवार की पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान व चिकित्सा शिविर आयोजित

जयपुर। झोटवाड़ा निवारू रोड स्थित 21 साउथ वार्ड 28 के जनोपयोगी भवन में श्री कल्याण लोक विकास संस्थान, जयपुर के तत्वावधान में एवं संस्थान अध्यक्ष दिग्विजय सिंह परसरामपूरा व स्थानीय पार्षद व चेयरमैन दुर्गेश नंदनी के नेतृत्व में स्व. ठा. सा. विक्रम सिंह पंवार की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजन के दौरान दिग्विजय सिंह व दुर्गेश नंदनी ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि किसी भी समय किसी भी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता पड़ सकती है। उन्होंने युवाओं से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की, जिससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके। शिविर में कुल 283 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया तथा चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री (भा.ज.पा.) श्रवण सिंह बगड़ी, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज, भाजपा नेता डॉ. महेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष, पार्षदगण सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मातृशक्ति व कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रक्तदाताओं को सम्मान पत्र और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया।
अंत में दिग्विजय सिंह व दुर्गेश नंदनी ने सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से रक्तदान व स्वास्थ्य जांच कराकर समाज सेवा व सहयोग का संदेश दिया गया।