योग साधना से मिलेगा शारीरिक और मानसिक उत्थान: स्वामी आचार्य सत्यश्रयानंद अवधूत

जितेंद्र शर्मा / नजर इंडिया 24
जयपुर, निवारू रोड। लक्ष्यदीप पब्लिक स्कूल एवं एस.डी. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 19 फरवरी 2025 को विशेष योग एवं आध्यात्मिक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें आनंद मार्ग के स्वामी आचार्य सत्यश्रयानंद अवधूत ने छात्र-छात्राओं को योग साधना के महत्व एवं जीवन के लक्ष्य के बारे में मार्गदर्शन दिया।
स्वामी जी ने बताया कि इंद्रियों को वश में करना और मन की चंचलता को नियंत्रित करना ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने समझाया कि शब्द, रूप, रस, स्पर्श और गंध—इन पाँचों में ही पूरी दुनिया उलझी हुई है, और जो व्यक्ति इन्हें संतुलित कर लेता है, वही अपने जीवन में वास्तविक सफलता प्राप्त करता है।
छात्र-छात्राओं ने अपनी अध्ययन संबंधी समस्याओं को लेकर स्वामी जी से मार्गदर्शन प्राप्त किया, जिनका उन्होंने योग और साधना के माध्यम से समाधान बताया। उन्होंने कहा कि योग शारीरिक और साधना मानसिक विषय है, और इन दोनों के संतुलन से ही व्यक्ति सफलता प्राप्त कर सकता है।
समाज सुधार में योग की भूमिका
लक्ष्यदीप शिक्षा समिति के सचिव अधिवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि स्वामी जी जैसे महान संत समाज सुधार के लिए अपना जीवन समर्पित कर रहे हैं। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने एवं प्रकृति की सुंदरता बनाए रखने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पी.सी. शर्मा, विद्यालय प्रभारी विनोद शर्मा, एस.डी. पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रहलाद शाह यादव, तथा शिक्षकगण त्रिभुवन कुमार, कुसुम लता दीक्षित, पिंकी शर्मा, कुसुम गुप्ता, पूजा यादव एवं निवेदिता कर्मकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी योग और ध्यान का अभ्यास किया और इसे अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।