
जयपुर, 24 मार्च 2025 – महिला काव्य मंच, जयपुर इकाई की मासिक काव्य-गोष्ठी एवं होली मिलन समारोह का आयोजन 23 मार्च 2025 को नम्रता शर्मा के निवास पर हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने की, जबकि संचालन की भूमिका नम्रता शर्मा ने निभाई।
काव्य गोष्ठी का शुभारंभ निरुपमा चतुर्वेदी द्वारा वाणी वंदना से हुआ। चूंकि 23 मार्च शहीद दिवस भी था, अतः इस अवसर पर देशभक्ति एवं होली के रंगारंग गीतों और छंदों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। विदिशा राय, मीता जोशी, सरोज चंद्रापालीवाल, ललिता भोला, डॉ. कंचना सक्सेना, नीता भारद्वाज, मधु झुनझुनवाला “अमृता”, नम्रता शर्मा, शारदा जेतली, कविता तनवानी, निरुपमा चतुर्वेदी, सुनीता अग्रवाल एवं नीशु दुबे ने अपनी रचनाओं से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
गुलाल के रंगों और काव्य के सुरों से सजी इस गोष्ठी में कालोनी की कुछ श्रोता बहनों की उपस्थिति ने आयोजन के आनंद को और भी बढ़ा दिया। इस उत्सव ने साहित्य प्रेमियों के हृदय में एक अविस्मरणीय स्मृति छोड़ दी।