Uncategorized

चोमू में श्रीमद् भागवत कथा रस महोत्सव हेतु गणपति को सादर आमंत्रण

 

चोमू। शहर के जयपुर रोड स्थित राजविलास गार्डन में 16 मार्च से 22 मार्च तक भक्तिरस से परिपूर्ण श्रीमद् भागवत कथा रस महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन स्वर्गीय श्री मदनलाल तिवाड़ी एवं स्वर्गीय श्रीमती मालती देवी तिवाड़ी की पुण्य स्मृति में उनके परिजनों द्वारा अपार श्रद्धा एवं समर्पण भाव के साथ किया जा रहा है।

कथा महोत्सव की शुभ शुरुआत से पूर्व महेंद्र मोहन तिवाड़ी, भुवनेश तिवाड़ी एवं परिवारजनों ने सनातन परंपरा का निर्वहन करते हुए चोमू के ऐतिहासिक गढ़ गणेश मंदिर में भगवान गणपति को ससम्मान निमंत्रण अर्पित किया। सनातन संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य से पूर्व भगवान श्रीगणेश की वंदना एवं आमंत्रण का विशेष महत्व होता है, जिससे आयोजन में दिव्यता, शांति एवं मंगलमय वातावरण की स्थापना होती है।

इस अवसर पर वैद्य विश्वनाथ तिवाड़ी, कैलाश तिवाड़ी, डॉ. पवन कुमार तिवाड़ी, गायत्री तिवाड़ी, प्रेमलता तिवाड़ी, इंदिरा तिवाड़ी, मंजू तिवाड़ी, हजारीलाल शर्मा, बनवारीलाल शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, ओम प्रकाश रीडर, डॉ. एम.के. अग्रवाल, मक्खनलाल शर्मा, वैद्य बंशीधर शर्मा, पं. रामस्वरूप शर्मा, नारायणलाल शर्मा एवं श्रीराम बटवाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

श्रीधाम वृंदावन से पधार रहे प्रख्यात कथावाचक आचार्य श्री… के श्रीमुख से होने वाली इस भागवत कथा में श्रद्धालु अध्यात्म और भक्ति के अमृत का रसपान करेंगे। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में कथा महोत्सव में सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आह्वान किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!